भोपाल. बीयू बीएड के सत्र 2011-12 की पूरक परीक्षा 30 अक्टूबर को आयोजित करेगा। इसमें बीयू के अंतर्गत आने वाले भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, विदिशा, रायसेन व सीहोर जिले के कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्हें परीक्षा देने भोपाल ही आना होगा।
बीयू ने राजधानी के पीजीबीटी कॉलेज व शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को परीक्षा का केंद्र बनाया है। परीक्षा का समय दोपहर तीन से शाम छह बजे तक रहेगा। विवि ने यह निर्णय सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है।