इंदौर। इस बार शहर में आसाराम, राघवजी और डॉ. सागर के पुतलों का भी दहन किया जाएगा। इससे पहले राम-लक्ष्मण और हनुमानजी की वानर सेना के साथ शोभायात्रा निकलेगी और रंगारंग आतिशबाजी होगी।
इस बार दशहरा दो दिन मनाया जा रहा है, इस कारण शहर के सभी प्रमुख रावण दहन आयोजक 13 अक्टूबर को रावण दहन करेंगे। किला मैदान, साधना नगर सहित अन्य जगह 14 अक्टूबर को भी रावण दहन होगा।
आसाराम और राघवजी रूपी रावण का दहन होगा
संस्था सूर्य मंच द्वारा 14 अक्टूबर को रात नौ बजे सुतार गली (नगर निगम के पास) राघवजी और आसाराम रूपी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। आयोजक सन्नी पठारे और दीपक जोशी ने बताया 40 फीट की लंका का दहन भी होगा।
पीएमटी घोटाले के आरोपी डॉ. सागर का पुतला
साधना नगर स्थित संदेश अपार्टमेंट में 14 अक्टूबर को पीएमटी घोटाले के मुख्य आरोपी डॉ. सागर का पुतला रावण के रूप में जलाया जाएगा। एमआरएस ग्रुप के विपुल पाटौदी ने बताया डॉ. सागर ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया है।
संदेश:
आप भी अपने जिले के भ्रष्टतम अफसर या भ्रष्ट नेता के रावणरूपी पुतले का दहन कर सकते हैं। यह अच्छा मौका है जब उनके कुकर्मों को एक बार फिर प्रकाश में लाया जा सकेगा। चुनाव आयोग ने नेताओं को निमंत्रण पर पाबंदी लगाई है लेकिन पुतला दहन पर कोई रोक नहीं लगाई।
बोलो जय जय श्रीराम