भोपाल। प्रदेश कांग्रेस की विधान सभा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी की सात दिनों की सत्ता परिवर्तन रैलियों और रोड शो के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की है।
रैलियां, रोड-शो 23 से 30 सितम्बर और 1 से 3 अक्टूबर तक जिला स्तर पर होंगी। संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने बताया है कि इन सभी रैलियों में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया,ज्योतिरादित्य सिंधिया, सत्यव्रत चतुर्वेदी, सुरेश पचौरी, अजय सिंह तथा प्अरूण यादव भी शामिल होंगे।
- 23 सितम्बर पहली रैली विदिशा, दूसरी शाजापुर तथा तीसरी रतलाम में होगी। रतलाम की रैली के बाद शाम 7 बजे रतलाम-इंदौर मार्ग पर शो किया जाएगा।
- 24 सितंबर को पहली रैली कटनी, दूसरी रैली सतना तथा तीसरी रैली टीकमगढ़ में होगी। रैली के बाद वरिष्ठ नेता टीकमगढ़ से खजुराहो तक रोड शो करेंगे।
- 27 सितम्बर को पहली श्योपुर, दूसरी दतिया तथा तीसरी रैली भिण्ड में होगी। भिण्ड की रैली के बाद शाम 6 बजे से भिण्ड से ग्वालियर तक रोड शो होगा।
- 30 सितम्बर को पहली रैली बैतूल, दूसरी रायसेन तथा तीसरी रैली शाम 5 बजे जबलपुर में होगी।
- 1 अक्टूबर को पहली रैली डिंडौरी में, दूसरी देवसर तथा तीसरी रैली रीवा में होगी।
- 2 अक्टूबर को रैली का पहला जुलवानिया (बड़वानी) में, दूसरी नेपानगर (बुरहानपुर) में तथा तीसरी रैली शाम 4.30 बजे देवास में आयोजित है। देवास की रैली के बाद शाम 7 बजे से देवास-इंदौर मार्ग पर रोड शो होगा।
- 3 अक्टूबर को पहली रैली बिछिया, दूसरी रैली जयसिंह नगर (शहडोल) में तथा तीसरी रैली अमानगंज (पन्ना) में होगी।