भोपाल। मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतत्व में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना में निकाले गये तकनीकी सहायकों ने सेवा बहाल किये जाने की मांग को लेकर बड़े तालाब पर खड़े होकर जल सत्याग्रह किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना चालू है उसमें अन्य पदों पर कार्यरत कर्मचारी यथावत कार्य कर रहे हैं, लेकिन केवल तकनीकी सहायकों की सेवाएं यह कहकर समाप्त कर दीं कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के बजट की पूर्ति मनरेगा की बजाए राज्य शासन के बजट से की जायेगी।
केवल इस मामले को लेकर अधिकारियों ने तकनीकी सहायकों की सेवा ही समाप्त कर दी जबकि जिस बजट से अन्य मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के अन्य कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है उसी बजट से इन तकनीकी सहायकों को वेतन दिया जाता। अब तकनीकी सहायकों के सामने उनके परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। महासंघ के प्रदेष अध्यक्ष रमेष राठौर ने बताया कि एक तरफ मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान युवाओं को रोजगार देने की बात कह रहे हैं।
जनआर्षिवाद कार्यक्रम में कहते हैं कि कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। दूसरी तरफ उनके अधिकारी रोजगार में लगे युवाओं को बिना किसी कारण से सेवा समाप्त की जा रही है। यह दोहरी नीति प्रदेष की जनता देख रही है । इसलिए संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने जल सत्याग्रह कर मुख्यमंत्री से मांग की है कि शीध्र ही मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तकनीकी सहायकों की सेवा बहाल की जाए ।
(रमेष राठौर)
प्रदेष अध्यक्ष
मो. 9425004231