मंडला। शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को जिले के अध्यापक व संविदा शिक्षक अपने नेत्र राष्ट्र को दान करने का संकल्प लेंगें। यह कार्यक्रम राज्य अध्यापक संघ म.प्र. के बैनर तले चलाया जायेगा।
नेत्रदान का संकल्प लेकर पंजीयक कराने वाले अध्यापक शिक्षक दिवस के दिन दोपहर 2 बजे जिला चिकित्सालय मण्डला के नेत्र विभाग में एकत्रित होंगें। संघ के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर व सचिव रवीन्द्र चैरसिया ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य अध्यापक संघ द्वारा यह कार्यक्रम नेत्र दान को लेकर समाज में फैली भ्रांति को दूर करने, नेत्र दान कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने और लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर कुछ अध्यापक परिवार सहित नेत्रदान का पंजीयन करायेंगें। संघ ने अपने सभी अध्यापक साथियों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है और समाज में यह संदेश देने को कहा है कि शिक्षक अज्ञान के अधंकार को मिटाने के कार्य के अलावा अंधकार में डूबे लोगों के जीवन में रोशनी देने का कार्य भी कर सकता है।
राज्य अध्यापक संघ के श्याम बैरागी, संजीव दुबे, सुनील नामदेव, भागवत सिंगौर, विजय पाण्डे, श्रीमती आभा दुबे, सरिता सिंह, सतीष शुक्ला, सुशील हरदहा, अभित गुप्ता, गगांराम यादव, मोहन यादव, राकेश जायसवाल, नरेन्द्र चैहान, संजीव सोनी, मंशाराम झारिया, सुधीर पटैल, नंदकिशोर मार्को, राजकुमार यादव, राजकुमार रजक अजय मरावी, उमेश यादव, तुलसीराम बन्देवार, देवेन्द्र चैरसिया, राकेश सोनकेशरी ने सभी अध्यापक एवं संविदा शिक्षक साथियों से नेत्रदान पंजीयन हेतु आगे आने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि गत शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के 70 अध्यापकों ने रक्तदान किया था।