छिन्दवाडा। सहायक शिक्षको ने अपनी दो सूत्री माँग पद्दोन्नति और राज्य शिक्षा सेवा में शामिल किए जाने माँग को लेकर बडी संख्या में अपनी उपस्थिती दर्ज कराते हुए शिवराज को मनाने के लिए भगवान शिव का दूध से अभिषेक किया।
सशि ने निर्णय लिया हैं कि यदि शासन ने 5 सितम्बर तक उनकी माँगो पर ध्यान नहीं दिया तो शिक्षक दिवस पर होने वाले शासकीय कार्यकमों का बहिष्कार करेंगे और यदि फिर भी ध्यान नहीं दिया जाता तो 9 सितम्बर से मुख्यमंत्री निवास के सामने आमरण अनशन किया जावेगा । स.शिक्षको कि यह लडाई अपने सम्मान कि लडाई हैं इससे शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं आयेगा।
