भोपाल। नवनियुक्त संविदा शिक्षक समस्या हम सब नव नियुक्त शिक्षक गण माननिय श्री मुख्यमत्रीं शिवराज सिंह चोहान जी तथा शिक्षा मंत्री जी से अनुरोध करते है की हमारी संविधा अवधी घटाकर 3 साल की वजह 1 साल कर दी जाए क्योकि मुख्यमंत्री महोदय ने घोषणा की थी की अन्य राज्यो से ज्यादा वेतन तथा सुविधा दूगां तो अन्य राज्यो मे तो 2 साल की संविदा अवधि है इस हिसाब से तो हमारी सविदां अवधि 1 साल की होना चाहिए।
हमारी संविदा अवधि घटने के साथ साथ जिस तरह नवनियुक्त महिला शिक्षिकाओ को निकाय बदलने का मोका दिया गया ऐसा एक मोका हम पुरुष शिक्षको को भी दिया जाए जिससे हम अपने अपने क्षेत्र मे पहुचं जाए ओर शिक्षा मंत्री तथा मुख्यंमत्री जी से अनुरोध है हमारी समस्या का जल्दी से जल्दी उपाय किया जाए यादि ऐसा न किया गया तो हम भी वरिष्ट अध्यापको की तरह सरकार के खिलाप अंदोलन करगे तथा सरकार के खिलाप होकर अपनी समस्या अन्य पाटीृ के समक्ष रखकर उसका सहयोग करेगे भोपाल समाचार से विनती है हमारी यह खबर सरकार तक अवशय पहुचाएं विनती करता संजय शमाृ मुकेश धाकड़ लक्ष्मण दोहडके राकेश सोनी राजेश साहू बनवारी मीणा सोनू मीणा हिमम्त मीणा दसरथ सोधिंया नेमसिंह मीणा धीरजसिंह केलकर देवसिंह केलकर मनोज दागीं रामलखन धाकड़ सजंय धाकड़ समस्त शिक्षक गण
जिला राजगढ़ एंव गुना
मध्य प्रदेश