राजगढ़। जिले के कुरावर क़स्बा में कांग्रेस के महासचिव दिग्विजयसिंह पर हमले के विरोध में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान का पुतला जलाने एवं पोस्टर जलाने के मामले में पुलिस ने कल 8 कांग्रेसियों पर सामूहिक तोर पर सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुचाने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आज यहाँ बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ठाकरलाल मीणा की रिपोर्ट पर 8 कांग्रेसियों पर मामला दर्ज किया है । कांग्रेसियों ने प्रतीकात्मक पुतला दहन की बजाय चौराहे पर लगे मुख्यमंत्री के पोस्टर को काटकर आग के हवाले किया था।
रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि इससे भाजपा कार्यकर्ताओ की भावनाए आहत हुई है । इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट की जाँच की जा रही है ।