भोपाल। मप्र शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश भर से आए शिक्षकों ने मंगलवार को नीलम पार्क में धरना दिया। धरने में प्रदेश के सभी पचास जिलों से आए शिक्षक शामिल हुए। धरने पर बैठे शिक्षकों ने राज्य शिक्षा सेवा के विरोध में और मांगों को लेकर नारेबाजी की।
शिक्षकों ने कहा कि पदोन्नति में सरकार भेदभाव बरत रही है। सहायक शिक्षकों का लगातार शोषण किया जा रहा है। शिक्षकों ने संघ के प्रांताध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सिंह ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगों का निपटारा जल्द नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।