भोपाल। राजधानी में प्याज की कीमत में लगी आग से राजनीति भी गरमा गई है। भाजपा सस्ता प्याज बेचकर सरकार की मुसीबत बढ़ा रही है, तो सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमत का ठीकरा भाजपा शासित राज्यों के सिर फोड़ रही है।
दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री हारुन यूसुफ ने कहा है कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश में प्याज की जमाखोरी हो रही है। इसी वजह से दिल्ली में प्याज की कीमत बढ़ रही है। भाजपा पर प्याज की कीमत को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार जमाखोरों के खिलाफ जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है।
मंत्री ने कहा कि यदि 1998 के भाजपा शासनकाल में प्याज की कीमत से आज की तुलना की जाय, तो अब तक कीमत 7 सौ रुपए किलो तक पहुंच जाना चाहिए था। तब दिल्ली में प्याज 80 रुपए किलो तक बिके थे। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा कहने में कोई संकोच नहीं है कि मध्यप्रदेश सरकार खास उद्देश्य से अपने यहां प्याज की जमाखोरी को बढ़ावा दे रही है।