आलोट/जावरा (रतलाम)। कंजरों व ग्रामीणों के बीच मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर बुधवार को हुई मुठभेड़ में चार ग्रामीण मारे गए। कंजर झोपड़े जलाने से नाराज थे और उन्होंने ग्रामीणों को पत्थरों से मार डाला। एक ग्रामीण लापता है जबकि एक रतलाम में भर्ती।
मामले में आलोट टीआई को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। देर शाम चार शव पीएम के लिए आलोट लाए गए तो बाजार बंद हो गया। पुलिस ने आलोट में मार्चपास्ट किया। एसपी डॉ. जी.के. पाठक के मुताबिक सुबह 8 बजे बाइक सवार कंजरों ने रजला से आलोट जा रही बालाजी बस पर खजूरी देवड़ा के पास फायरिंग की थी।
8 से 10 बाइक (एक बाइक पर दो-तीन) पर सवार कंजरों ने बस का कुमारखेड़ा तक पीछा किया और भाग गए। बस चालक रजाक खान निवासी आलोट ने विक्रमगढ़ में सवारी उतारी और आलोट पुलिस को सूचना दी। इस गोलीबारी में खजूरी देवड़ा का साइकिल सवार जगदीश पिता पर्वत चौहान (20) घायल हो गया। गोली जगदीश के निचले हिस्से से आर-पार हो गई। उसे रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया।