भोपाल। कांग्रेस को एक बार फिर से झटका लगा है। टाइम्स नाऊ और सी-वोटर के चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक आगामी चार राज्यों में होने वाले चुनावों को में भारतीय जनता पार्टी का बोलबाला रहेगा।
टाइम्स नाउ और सी-वोटर के चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक विधानसभा चुनावों में बीजेपी का बोलबाला होगा लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी किंगमेकर की भूमिका में होगी। बीजेपी को पूर्ण बहुमत से रोकने में आम आदमी पार्टी की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।
दिल्ली में चुनाव के बाद न तो कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने की स्थिति में होगी और न ही बीजेपी बहुमत हासिल कर पाएगी। कम सीटें लाकर भी केजरीवाल के हाथों में सत्ता की चाबी होगी।
वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। सर्वेक्षण के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को हटाकर बीजेपी की की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल होंगे किंग या क्वीन मेकर की भूमिका में
चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक वर्ष 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस को 29 सीटें मिलने के आसार हैं, वहीं बीजेपी 30 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी होगी। सर्वे में पहली बार चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है।
सी-वोटर ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच दिल्ली की जनता से राय ली। इसके आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में जहां बीजेपी 30 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, वहीं सत्ता के लिए जरूरी 36 के आंकड़े से पार्टी काफी दूर होगी।
शीला दीक्षित मुख्यमंत्री के तौर पर अभी भी हैं पहली पसंद
भले ही बीजेपी सीटों के आंकड़े से कांग्रेस पर भारी पड़ रही है, लेकिन शीला दीक्षित अभी भी सीएम के तौर पर लोगों की पहली पसंद हैं। दिल्ली में 37 फीसदी लोग शीला को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, वहीं 18 फीसदी लोग बीजेपी के विजय गोयल को और 17 फीसदी केजरीवाल को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं।
साल 2008 के आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में कांग्रेस 43 सीट लेकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही थी। वहीं बीजेपी को 23 और अन्य को 4 सीटें मिली थीं।
एमपी में बीजेपी की हैट्रिक
चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान हैट्रिक लगाएंगे। कांग्रेस को 2008 के मुकाबले 13 सीटों के फायदे का अनुमान है, लेकिन बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल करने में कामयाब रहेगी। सर्वेक्षण के मुताबिक, 2013 चुनाव में कांग्रेस को 84, बीजेपी को 130, बीएसपी को 5 और अन्य को 5 सीटें मिलेंगी। वर्ष 2008 में कांग्रेस को 71, बीजेपी को 143, बीएसपी को 9 और अन्य को 11 सीटें मिली थीं।
शिवराज फिर से लोगों की पहली पसंद
मध्यप्रदेश में ज्यादातर लोग शिवराज सिंह चौहान को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। 56 फीसदी लोगों की पसंद शिवराज हैं, वहीं 23 फीसदी ज्योतिरादित्य सिंधिया, 3 फीसदी दिग्विजय सिंह, 4 फीसदी उमा भारती और 14 फीसदी अन्य के पक्ष में हैं।
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की हैट्रिक
चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस पर भारी है और वर्ष 2013 चुनाव में भी रमन सिंह की सरकार बनेगी। कांग्रेस को 40, बीजेपी को 47, बीएसपी को 2 और अन्य को 1 सीट मिलने के आसार हैं। पसंदीदा सीएम की लिस्ट में भी रमन सिंह टॉप पर हैं। रमन सिंह को यहां 48 फीसदी लोग सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस के अजित जोगी को पक्ष में महज 23 फीसदी लोग हैं।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की वापसी
राजस्थान में बीजेपी को 118 सीटें दी हैं। चुनावी सर्वेक्षण में कांग्रेस को 64, बीएसपी को 3 और अन्य को 15 सीटों का अनुमान है। इस बार अशोक गहलोत सरकार की विदाई होगी और बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी। राजस्थान में बीजेपी की वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री के पद की पसंदीदा उम्मीदवार हैं।
वसुंधरा के पक्ष में 44 फीसदी लोग हैं, जबकि वर्तमान सीएम अशोक गहलोत के पक्ष में 25, सचिन पायलट के पक्ष में 5 और सी. पी. जोशी के पक्ष में 4 फीसदी लोग हैं।
इससे पहले ABP न्यूज और नील्सन के सर्वे के ताजा सर्वेक्षण में भी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी दोनों का खेल बिगाड़ने की बात सामने आई थी।