नरेंद्र भाई, दिल्ली जाने के लिए बहुत कुछ शेष है !

राकेश दुबे@प्रतिदिन। आज नरेन्द्र मोदी ने स्वत: कहा है कि वे २०१७ तक गुजरात की सेवा करना चाहते हैं | वर्तमान परिस्थितियाँ, राजनैतिक समीकरण, भाजपा का अंतर्विरोध, गुजरात पुलिस के शूरवीरों के बयान , नरेंद्र मोदी के आज के निर्णय को उचित ठहराते है |
इस परिस्थिति में चिंतक और विचारक के एन गोविन्दाचार्य की सलाह उचित जान पडती है| जो गोविन्दजी ने एक टेलीविजन शो के द्वारा नरेंद्र मोदी को दी थी | गोविन्दजी ने कहा था कि “नरेंद्र मोदी को अभी कुछ समय और सीखने में लगाना चाहिए |”

दिल्ली में सब नरेंद्र मोदी के हितैषी नहीं है| भाजपा ने वंजारा के पत्र के बाद बड़ी मुश्किल से और अनमने मन से मोदी का बचाव किया | ९ सितम्बर की बैठक में भी यह मुद्दा प्रमुख रहेगा | भाजपा चुनाव के समय, अपने तुष्टिकरण के कार्ड को बहुत संभाल कर खेलेगी | वंजारा के पत्र को लेकर दिल्ली [केंद्र] सरकार के मंसूबे भी कुछ ठीक नहीं है | 

केन्द्रीय गृह मंत्रालय जेल में बंद ३२ पुलिस अधिकारियों, जिनमें ७ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है, को गम्भीर विषय मानकर कुछ और करने की सलाह दे चुका है | राज्यपाल कमला बेनीवाल  लोकायुक्त विधेयक को पुनर्विचार हेतु वापिस कर चुकी है| गुजरात सरकार ने यद्धपि यह तरकीब केंद्र से सीखकर  विधेयक बनाया था | केंद्र सरकार तो सूचना अधिनियम के साथ सर्वोच्च न्यायालय तक के फैसले पलट चुकी है |

राज्य सरकार की नीति और उसके परिपालन की प्रक्रिया पर भी अभी नरेंद्र मोदी चुप हैं| यह प्रश्न डी जी वंजारा के उस पत्र से उपजा है, जिसमें वे अपने सहित ३१  अधिकारियों के जेल में रहने का कारण शासन की नीतियों का परिपालन बताते हैं | परिस्थिति की सुईयां विपरीत दिशा में देखकर ही नरेंद्र मोदी २०१७ तक गुजरात में रहना चाहते हैं | देखिये ९ सितम्बर को क्या होता है ? सामूहिक नेतृत्व या एकला चलो ?



  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात स्तंभकार हैं।
  • संपर्क  9425022703
  • rakeshdubeyrsa@gmail.com


  • भोपाल समाचार से जुड़िए
    कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
    टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
    व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
    X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
    जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!