नई दिल्ली/भोपाल। क्या बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद को लेकर फिलहाल बीजेपी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के नाम का एलान नहीं होगा।
सूत्रों के मुताबिक खबर है कि बीजेपी के क्षेत्रीय दिग्गज और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर फिलहाल विधानसभा चुनाव तक मोदी के नाम का एलान नहीं करने की मांग की है.
ग़ौरतलब है कि मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
इकोनोमिक्स टाइम्स में छपी ख़बर के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने इन नेताओं से आग्रह किया है कि अगर चुनाव से पहले पीएम पद के लिए मोदी के नाम का एलान किया जाता है तो उनके राज्य में पार्टी को नुकसान हो सकता है. अखबार ने यह दावा शिवराज के करीबियों के हवाले से किया है.
याद रहे कि पिछले 10 सालों से मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज़ शिवराज सिंह को मोदी का संभावित प्रतिद्वंद्वी माना जाता है.
शिवराज सिंह के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारना बीजेपी के लिए चुनौती है और अगर शीर्ष पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण होता है तो पार्टी हार जाएगी.
हालांकि, शिवराज मोदी के पीएम पद की उम्मीदवारी के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद उनके नाम का एलान किया जाए.
दिलचस्प बात यह है कि गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहा था कि वह पीएम बनने का सपना नहीं देखते.