नपा चुनाव: भाजपाईयों ने लगाये भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाये नारे

अनूपपुर। 05 सितम्बर को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होने के कारण गहमा-गहमी का माहौल रहा। सभी दल अपने बागी प्रत्याशियों को मनाने की कोशिश में जुटे रहें। ऊहा-पोह के स्थिति में नपाध्यक्ष के लिये नामांकित २० आवेदनों से में महज ०७ ही वापस हो पायें।
शाम तीन बजे तक समय समाप्त होने के पश्चात १५ वार्डो में पार्षद के लिये ७० तथा अध्यक्ष पद के लिये अब भी १३ उम्मीदवार मैदान में डटे हुये है। ०४ सितम्बर को भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भी ०५ सितम्बर को लगभग ०४ पार्षदों की टिकट कट गई। वहीं वार्ड कं्र. ०८ में भाजपा प्रत्याशी रही श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता ने महज तीन मिनट पूर्व ही अपना आवेदन वापस ले लिया। बाद में भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई की प्रत्याशी ने आवेदन वापस नहीं लिया बल्कि किसी और ने साजिश के तहत यह गड़बड़ी कर दी है।

खुलकर दिखा विद्रोह
भाजपा तथा कांगे्रस दोनों ही दलों में टिकट वितरण को लेकर असंतोष जाहिर तौर पर देखने को मिला। भाजपा में यह व्रिोह खुलकर कलेक्ट्रेट के सामने आ गया। कांगे्रस में असंतुष्ठो ने अपना नाम वापस न लेकर अपना विरोध जताया तो वहीं भाजपा में टिकट मिलने की घोषणा के बाद भी टिकट कटता देख कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही इस्तीफे की बात कहने लगें।

भाजपा प्रत्याशी विहीन वार्ड ०८
सारी गहमा-गहमी के बीच सबसे ज्यादा नाटकीय घटना क्रम ठीक २ बजकर ५७ मिनट पर देखने को मिला जब वार्ड कं्र. ०८ से भाजपा प्रत्याशी रही श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता का  नामांकन वापस हो गया। पहले निर्दलीय चुनाव की बात तथा नियमानुसार एैसा संभव न होने पर उन्होने अपना नामाकंन ही वापस ले लिया। वार्ड कं्र. ०८ मे अब भाजपा का कोई भी उम्मीदवार कमल के चुनाव चिन्ह से नहीं है।

मौके पर बदले टिकट
एक दिन पूर्व घोषणा होने के बाद भी ०५ सितम्बर को प्रत्याशियों के टिकट बदल दिये गये।  वार्ड कं्र. ०४ से श्रीमती कमलेश उपाध्याय का नाम घोषित होने के बाद भी रमा मिश्रा को टिकट दे दिया गया। रमा मिश्रा पूर्व में कांगे्रस की टिकट से पार्षद रह चुकी है तथा इस बार भी उनका आवेदन कांगे्रस पार्षद के लिये कांगे्रस पदाधिकारियों को दिया गया था। वहीं वार्ड कं्र. १३ से कृष्णानंद द्विवेदी की टिकट एैन मौके पर काट भाजपा ने वार्ड में अपनी ही जड़ों में मट्ठा डाल लिया।

भाजपा में अन्तर्कलह
पहले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिये हुई रस्सा-कसी और उसके बाद पार्षद प्रत्याशियों के लिये हुई नूरा-कुश्ती में भाजपा की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ गई। निर्वाचन कार्यालय में ही भापजा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। कुछ पदाधिकारियों ने निर्वाचन कार्यालय में ही भाजपा जिलाध्यक्ष को ही अपना इस्तीफा सौंपने लगे थें।

मुर्दाबाद के लगे नारें
कार्यकर्ताओं की टिकट कटते देख भाजपा मंडलध्यक्ष अपना आपा खो बैठे और उन्होनें अपने समर्थकों के साथ भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाना प्रारंभ कर दिया स्थिति बिगड़ते देख दूसरे दल के नेताओं ने बीच बचाव किया। इसी बीच खबरे आ रही है कि भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने के साथ ही भोपाल तक स्थानीय पदाधिकारियों के विरूद्ध शिकायत फैक्स कर दियें।

अब नहीं दे रहें जबाव
इस पूरे मामले में जब भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी से बात करने का प्रयास किया गया तो वे स्वयं कार्यकर्ताओं के शोर गुल के बीच मौजूद थें। बावजूद इसके उन्होने खुद को निर्वाचन कार्यालय में होने की बात कह पूरे मामले से पल्ला ङााडऩे का प्रयास किया। विधानसभा चुनाव से ठीक दो महीने पहले नपा चुनाव में भाजपा का अनुशासन और भाजपाई बिखरने लगें।

इनका कहना है
कोई कुछ भी आरोप लगाये किन्तु नामांकन वापसी के बाद उम्मीदरवार को मिलने वाली पावती जमा कर ही नामांकन वापस लिया गया है।
श्रीमती मिनिषा पांडेय
एसडीएम, अनूपपुर
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!