भोपाल। मध्यप्रदेश सहायक संयुक्त शिक्षक मोर्चा के बैनर तले प्रदेशभर से आए सहायक शिक्षकों ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर धरना दिया। शिक्षकों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिक्षकों ने राज्य शिक्षा सेवा के विरोध में नारेबाजी करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मोर्चा के संयोजक सुभाष शर्मा और अरविंद भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो पूरे प्रदेश में 3 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेंगे।