भोपाल। रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पदों के लिए रविवार को आयोजित की गई परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति मात्र 26 प्रतिशत दर्ज की गई। इतनी कम उपस्थिति इस मामले को संदिग्ध बनाती है। कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई माफिया सक्रिय हो और उसने जान बूझकर उपस्थिति कम करवाई हो।
बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए भोपाल में 44 केंद्र बनाए गए थे। इन पर परीक्षा देने के लिए 19 हजार 728 अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र भेजा गया था, लेकिन 5 हजार 52 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। 14 हजार 636 अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं आए। इसलिए परीक्षा केंद्र पर ज्यादातर सीटें खाली रहीं। सीनियर डीपीओ सीएस द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया था।
स्पेशल ट्रेन का नहीं मिला फायदा
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन रीवा से हबीबगंज के बीच चलाई गई थी, लेकिन अधिकतर अभ्यार्थियों को इसका फायदा नहीं मिल सका। कुछ परीक्षा केंद्रों पर देर पहुंचे, तो कुछ भटकते ही रह गए। परीक्षा केंद्रों की सही जानकारी न होने के कारण कई अभ्यर्थी समय पर नहीं पहुंच सके। वहीं परीक्षा देकर लौटे कुछ अभ्यार्थियों ने परीक्षा पेपर पैटर्न को आसान बताते हुए कहा कि पेपर में पूछे गए प्रश्न काफी अच्छे थे।
गणित ने किया परेशान
बागसेवनिया निवासी मुकेश राय ने बताया कि पेपर ज्यादा कठिन नहीं था। हालांकि गणित के कुछ सवालों के उत्तर देने में उन्हें ज्यादा समय लगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए उन्होंने कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। उन्हें उम्मीद है कि वह परीक्षा में जरूर राजधानी में आयोजित रेलवे बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों के कारण रविवार को रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ रही। सफल होंगे।