अनूपपुर(राजेश शुक्ला)। जिला मुख्यालय अनूपपुर में आज सामुदायिक भवन में नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षद पद की मतगणना संपन्न हुई । मतगणना में कांग्रेस के उम्मीदवार रामखेलावन राठौर विजयी घोषित किए गए हैं।
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के छोटेलाल पटेल को ५० मतों से मात दी। श्री राठौर को ३५२८ मत प्राप्त हुए, जबकि श्री पटेल को ३४७८ मत प्राप्त हुए। नगरपालिका परिषद अनूपपुर के अध्यक्ष पद हेतु १३ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के बृजेन्द्र सोनी को १३७ मत, नेशनललिस्ट कांग्रेस पार्टी के हरिहर प्रसाद पटेल को १०४ मत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मो० आबिद मंसूरी को ११४ मत, निर्दलीय उम्मीदवार क्रमश: गिरधारी लाल सोनी को २३२ मत, दिनेश पेंटर को ६२ मत, परमानंद नायक को ७४ मत, बेनीमाधव कुर्मी को ३२ मत, मन्नूलाल सेन को ७८ मत, मो० यूनुस को २२ मत, योगेन्द्र कुमार को १४७२ मत, मो० रज्जाक को १२ मत प्राप्त हुए। नगरपालिका परिषद अनूपपुर के निर्वाचन में कुल १२७६१ मतदाता थे । डाले गए विधि मान्य मतों की संख्या ९३४५ थी। प्रक्षेपित मतों की संख्या ५११ रही। निविदत्त मतों की संख्या ०४ रही।
मतगणना कार्य चंदास मोहल्ला अमरकंटक रोड अनूपपुर स्थित सामुदायिक भवन में क$डी सुरक्षा के बीच राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक कृष्ण मोहन गौतम की उपस्थिति एवं देखरेख में संपन्न हुआ। मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी नगरपालिका परिषद अनूपपुर नंद कुमारम्, पुलिस अधीक्षक आर.एस. मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तेजस्वी एस. नायक, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.पी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री आभा टोप्पो, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर श्रीमती मिनिषा पाण्डेय, तहसीलदार महेश अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार सहित ब$डी संख्या में पुलिस बल उपस्थित था।
कांग्रेस 08, भाजपा 06 एवं निर्दलीय 01 पार्षद की जीत
नगरपालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड पार्षदों की मतगणना का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक कृष्ण मोहन गौतम की उपस्थिति में संपन्न हुआ । नगरपालिका परिषद अनूपपुर हेतु १५ वार्ड पार्षदों की मतगणना में ०८ पार्षद ई.ने.का. के, ०६ पार्षद भाजपा के तथा ०१ निर्दलीय पार्षद निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वार्ड क्र. ०१ से निर्दलीय उम्मीदवार विष्णु सिंह राठौर विजयी घोषित हुए । उन्हें २५२ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के छत्रपाल राठौर रहे, जिन्हे १९६ मत प्राप्त हुए । वार्ड क्र. ०२ से ई०ने०कांग्रेस के पुरुषोत्तम विजयी घोषित हुए । उन्हें ३३५ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के ओमप्रकाश चौधरी रहे, जिन्हे २२० मत प्राप्त हुए । वार्ड क्र. ०३ से ई.ने.कां० की बेबी नाज-बाबर भाई विजयी घोषित हुई । उन्हें २४८ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की कलावती राठौर रही, जिन्हे १६६ मत प्राप्त हुए । वार्ड क. ०४ से ई०ने०कां० के सुमन दीपक शुक्ला विजयी घोषित हुए । उन्हें २२७ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की रमाजन्नू मिश्रा रही जिन्हे ८३ मत प्राप्त हुए । वार्ड क. ०५ से ई०ने०कां० के रामाधार विजयी घोषित हुए । उन्हें २१५ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रवीण मरावी रहे, जिन्हे ११७ मत प्राप्त हुए । वार्ड क. ०६ से भाजपा की रानी रौतेल विजयी घोषित हुई । उन्हें १९१ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी ई०ने०कां० की गीता रही, जिन्हे १७४ मत प्राप्त हुए । वार्ड क. ०७ से ई०ने०कां० की निकहत परवीन(बाबाखान) विजयी घोषित हुई । उन्हें २०८ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार सलमा बेगम सोनू रही, जिन्हे १८० मत प्राप्त हुए । वार्ड क. ०८ से ई०ने०कां० की साधना(पिक्कू) गुप्ता विजयी घोषित हुई । उन्हें १९५ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय रिनू पति गुड्डा सोनी रही, जिन्हे १८२ मत प्राप्त हुए । वार्ड क्र. ०९ से ई०ने०कां० की अनीता निरंजन यादव विजयी घोषित हुई । उन्हें ३७७ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय सुनीता अनिल शिवहरे रही, जिन्हे २१५ मत प्राप्त हुए । वार्ड क. १० से भाजपा की जानकी(मुन्ना लाल राठौर) विजयी घोषित हुई । उन्हें ४७२ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय विजय सिंह राठौर रहे, जिन्हे १८७ मत प्राप्त हुए । वार्ड क. ११ से भाजपा के प्रवीण चौरसिया(गुड्डू) विजयी घोषित हुए । उन्हें ५५६ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी ई०ने०कां० के सकील रहे, जिन्हे १९६ मत प्राप्त हुए । वार्ड. क्र. १२ से भाजपा के विजेन्द्र पाल विजयी घोषित हुए। उन्हें २३१ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी ई०ने०कां० के प्रमोद ब$डे रहे, जिन्हे ११० मत प्राप्त हुए । वार्ड क. १३ से ई०ने०कां० के धीरेन्द्र सिंह(गुड्डू भइया) विजयी घोषित हुए। उन्हें ३२२ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के कमलेश तिवारी(पिन्टू) रहे, जिन्हे २३४ मत प्राप्त हुए । वार्ड क. १४ से भाजपा के अरुण कुमार सिंह(अप्पू) विजयी घोषित हुए। उन्हें ३०२ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय दीपक पाण्डेय(भोला) रहे, जिन्हे २३५ मत प्राप्त हुए तथा वार्ड क. १५ से भाजपा की सुशीला बाई पटेल विजयी घोषित हुई । उन्हें १५९ मत प्राप्त हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय रामजनी रही, जिन्हे १०९ मत प्राप्त हुए ।