आसाराम कोर्ट में पेश, एक दिन की रिमांड: मेडीकल के बाद होगी कड़ाई से पूछताछ

भोपाल। यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम को जोधपुर पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। पुलिस ने आसाराम के खिलाफ दो दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने आसाराम को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

बताया जा रहा है कि आसाराम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। इससे पहले आसाराम की सेहत का जायजा लेने के लिए डॉक्टरों की टीम पुलिस लाइन पहुंची। डॉक्टरों ने उनका मेडिकल किया इसके अलावा आसाराम के वकीलों की टीम भी मौके पर मौजूद हैं।

जोधपुर पहुंचने पर पुलिस ने आसाराम का रूट बार-बार बदला। एयरपोर्ट से निकलने के बाद सबसे पहले पुलिस उन्हें महिला थाना के लिए निकली। बीच में ही वो मणाई के उस फॉर्म हाउस की ओर रवाना हो गई जहां 15 अगस्त को वो ठहरे हुए थे और जहां पीड़ित लड़की के मुताबिक वारदात को अंजाम दिया लेकिन पुलिस फॉर्म हाउस के गेट से ही लौट आई और फिर से वो पुलिस लाइन की ओर रवाना हुई।

जानकारी के मुताबिक आज आसाराम का मेडिकल किया जाएगा। फिर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाएगी। पीड़ित लड़की ने जो आरोप लगाए हैं उस बारे में आसाराम से सवाल पूछे जाएंगे। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई के बाद आसाराम को मजिस्ट्रेट अनुराधा शर्मा के सामने पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है। पुलिस कोर्ट से आसाराम से पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!