भोपाल। मध्यप्रदेश में कॉन्ट्रेक्ट लेकर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व डकैती समेत गंभीर वारदातों को अंजाम देकर आतंक फैलाने वाले कोतमा के जमुनिया निवासी अपराधी नरेंद्र शुक्ला को साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ गिरोह के दो सदस्य भी पकड़े गए हैं, जिसमें से एक आरोपी तारबाहर थाना क्षेत्र का रहने वालाहै।
कुख्यात आरोपी नरेंद्र पर हत्या के 7 और हत्या के प्रयास, लूट, डकैती समेत 40 गंभीर वारदातों को अंजाम देने का मामला दर्ज है। उसे विलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। बिलासपुर एसपी रतनलाल डांगी ने शनिवार शाम बिलासा गुड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेस में कुख्यात अपराधी नरेंद्र व उसके गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने का खुलासा किया।
मप्र में तीन दर्जन से अधिक मामलों में वांटेड नरेंद्र व उसके गिरोह के सदस्यों के शहर में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिस पर साइबर सेल प्रभारी व आईपीएस अभिषेक मीणा और उनकी टीम को पतासाजी करने के निर्देश दिए। तहकीकात के दौरान श्री मीणा को पता चला कि वह मंगला स्थित गंगानगर में छिपा हुआ है। योजना बनाकर टीम ने गंगानगर निवासी नारायण कौशिक के मकान में दबिश दी, जहां नरेंद्र व उसके दो साथी सोनू सिंह और मोनू सिंह हथियारों से लैस होकर छिपे हुए थे।