भोपाल। 2009 में ग्वालियर और गुना की बसों को बम से उड़ाने के लिए आरडीएक्स लगाने वाले आतंकवादियों की गिरफ्तारी आज तक नहीं हो पाई है। अब मध्यप्रदेश पुलिस ने उनके फोटो सार्वजनिक किए हैं। पुलिस आतंकियों को यूपी में तलाश रही है।
घटना दिनांक 26 मार्च 2009 की है। आतंकवादियों ने मध्यप्रदेश में बसों को उड़ाने के लिए ग्वालियर व गुना की तीन बसों में आरडीएक्स लगाया था परंतु खुफिया जानकारी मिल जाने के कारण धमाके होने से पहले ही आरडीएक्स को निकाल लिया गया।
जिस खुफिया विभाग की मुस्तैदी के चलते 2009 में मध्यप्रदेश में आतंकी धमाकों की साजिश नाकाम हुई, उसी खुफिया विभाग को अब यह तक नहीं पता कि आतंकी कहां हैं, जबकि उनकी पहचान उसी समय हो गई थी। मध्यप्रदेश पुलिस हवा में लट्ठ मार रही है।
बीते रोज मप्र पुलिस आतंकियों की तलाश में यूपी के एटा शहर में पहुंची और आतंकियों के पोस्टर किदवई नगर, मारहरा गेट, रेवाड़ी मुहल्ला, होली मुहल्ला, हिंदू नगर आदि स्थानों पर चस्पा कराए।
बताया गया है कि आतंकी जावेद शेख और उस्मान की दूर की रिश्तेदारियां अलीगढ़ परिक्षेत्र के जिलो में हैं। लिहाजा, पुलिस को उम्मीद है कि दोनों इस इलाके में छिपे हो सकते हैं।
इस घटना में उस्मान का ममेरा भाई अतीक निवासी फीरोजाबाद पहले से ही गुना जेल में है। उसी की निशानदेही पर उस्मान और जावेद के नाम सामने आए थे। दोनों आतंकियों के फोटो पुलिस ने 10 दिन पूर्व ही सार्वजनिक किए हैं।