भोपाल। पीपुल्स कॉलेज आफ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर, भानपुर, भोपाल के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग एवं मप्र जन अभियान परिषद द्वारा 3 सितंबर को गुनगा, 4 सितंबर को देव बरखेड़ी और विकास खंड बैरसिया के गांवों में एवं 5 सितंबर को मैंग्रा कलां और विकास खंड बैरसिया के ग्रामों में निशुल्क दंत परीक्षण एवं उपचार शिविरों का आयोजन किया गया।
कॉलेज के डीन डॉ. शशि किरन एनडी के मार्गदर्शन में आयोजित इन शिविरों में डॉ. अमित एचवी, डॉ. वाणी सिंह, डॉ. पल्लवी, डॉ. रचना, डॉ. सपना, डॉ. भानूप्रिया ठाकुर, डॉ. अंकिता शुक्ला, डॉ. राजश्री चैहान, डॉ नितिशा सोनी, डॉ. राज, डॉ. तरुण प्रताप सिंह, डॉ. वर्षा शर्मा, डॉ. जूही लोहिया, एवं डॉ. आशीष द्विवेदी ग्राम वासियों को तम्बाकू एवं बीड़ी सिगरेट से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। दांतों के इलाज व उनकी साफ-सफाई के बारे में बताया गया। इन शिविरों से बड़ी संख्या में ग्रामवासी लाभांवित हुए।