दमोह/अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रान्तीय निकाय के आव्हान पर समान कार्य समान वेतन , क्रमोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर एवं श्शासन द्वारा जारी अंतरिम राहत व चार किश्तों के विसंगति पूर्ण आदेश के विरोध मे जिले के अध्यापकों , संविदा शिक्षकों, गुरूजियों ने शिक्षक सदन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया एवं शासन के आदेश की होली जलाई
धरना कार्यक्रम को प्रांताध्यक्ष श्री मनोहर दुबे ने संबोधित करते हुये कहा कि सरकार ने समान कार्य समान वेतन देने की घोषणा करने के बाद हमारे साथ छलावा किया तथा अपने वायदे से मुकर गयी सरकार ने मात्र आंशिक राशि अंतरिम राहत के रूप मे बढ़ोत्तरी की जिससे प्रदेश का समस्त अध्यापक संवर्ग अत्यन्त निराश हुआ है ।
श्री दुबे ने आगे कहा कि अध्यापकों के हितो की लड़ाई संयुक्त रूप से लड़ने के लिये वे अपने पद को छोड़ने तक के लिये तैयार है । उन्होने कहा कि अध्यापकों के हित सर्वोपरि है। श्शासन से मांग की है कि अतिशीघ्र विसंगति पूर्ण आदेश को वापिस लिया जावे एवं पुनः समान कार्य समान वेतन को दो किश्तों मे देने एवं 12 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापकों को क्रमोन्नत वेतनमान, सेवा की गणना नियुक्ति दिनांक से करने उत्तीर्ण गुरूजियों को संविदा शिक्षक बनाने , अतिथियों को अनुभव का लाभ देने शिक्षा विभाग मे संविलियन स्थानान्तरण , सामूहिक बीमा के आदेश भी शीघ्र प्रसारित करने की मांग की है।
धरना कार्यक्रम को अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अभय भटट, ताहिर खान, देवेन्द्र ठाकुर, विपिन चैबे, , नवनीत स्वामी, किरण उपाध्याय, लक्ष्मी शुक्ला ने भी संवोधित किया। धरना कार्यक्रम में आशीष भटट, दिलीप उपाध्याय, राजुल तिवारी, चंद्रभान पटैल, कृष्णा तिवारी, शैलेन्द्र जैन, रामरतन मिश्रा, उमेश पाठक, रूद्रप्रकाश अवस्थी, राजेश मिश्रा, संजू ठाकुर, मधूसूदन गुप्ता, श्वेता चैबे, रानी श्रीवास्तव, सुलेखा मिश्रा, सावित्री ठाकुर, माधुरी कहार, प्रवीण चैहान, शंकर लाल झारिया,धन प्रसाद, अरविन्द जैन सहित सैकडों की तादाद में अध्यापक मौजूद रहे।
अभय भटट,
प्रान्तीय उपाध्यक्ष
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ