भोपाल। मध्यप्रदेश की हजारों करोड़ की संपत्ति खनिज मंत्रालय ने गोली से भी तेज रफ्तार से बांट डाली। मात्र 900 मिनट में 1200 फाइलों को निपटारा किया गया और बीजेपी, कांग्रेस, व्यापारी, अधिकारी व मीडिया से जुड़े कई दिग्गजों को खदानें बांट दीं गई। ईटीवी पत्रकार प्रवीण चित्रांश ने इसका खुलासा किया है।
आइए देखते हैं ईटीवी की यह रिपोर्ट:-