बड़वानी में प्रकट हुईं 'पागलमाता'

प्रवीण सोनी/बड़वानी। पिछले दो महीने से बस स्टेण्ड पर लावारिस पड़ी रहने वाली एक महिला जो गूंगी और बहरी भी है, अचानक पागलमाता के रूप में विख्यात हो गई है। वो तंत्रमंत्र से लोगों का इलाज कर रही है और उसके आसपास अब हुजूम लगा हुआ है।

ईलाज से फायदे कि चर्चा ऐसी उड़ी कि शुक्रवार को दूर दराज से आय लोगों का हुजूम बस स्टेण्ड पर बने यात्री प्रतीक्षालय मे टूट पडा डाॅक्टरी ईलाज से मायुस अधिकांश लोग इस अज्ञात महिला से मंत्र झाड फुक से ईलाज करवाने के लिए आतुर हो रहे थे।

लोगो कि भीड़ देख पुलिस प्रशासन हरकत मे आया उस आज्ञात महिला को थाने ले गये पुलिस थाने के बाहर महिला से ईलाज करने आये मरीज थाने जा पहुंचे थाने मे हंगामा करने लगे भीड़ देख पुलीस ने खानापुर्ती कर महिला को छोड दिया।

फिर इस महिला का भक्त इसे रामकुलेश्वर मंदिर ले गये वहां इस महिला से लोग ईलाज करने जा पहुचे। महिला ईलाज के ना ही पैसे लेती है ना ही कोइ सामान बुलाती है। इसे विश्वास कहें या अंधविश्वास लेकिन लोगों पर असर हो रहा है और कोई इसे माता तो कोई मस्तान बाबा कह रहा है।

बस स्टेण्ड पर इलाज कराने आए कई ग्रामीणों ने मीडिया के कैमरों के सामने स्वीकार किया कि इस महिला के इलाज से हमें आराम मिला है। कुछ लोग जो दूसरे मरीजों को लाए थे उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह ठीक हो गए हैं। ज्यादातर लोग दर्द और लकवा से पीड़ित थे।

इस महिला के बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं है। यह कौन है, कहां से आई है कोई जानकारी नहीं है। गूंगी और बहरी होने के कारण लोगों के प्रयास बिफल हो गए और भिखारिन समझकर लोगों ने ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया। अब स्थिति यह है कि विधानसभा चुनाव चक्र चलने के बावजूद शहर में सर्वाधिक चर्चा का विषय ही यह महिला है। केवल ग्रामीण और अनपढ़ ही नहीं बल्कि शहर के समृद्ध और उच्चशिक्षित लोग भी इस महिला के इलाज पर विश्वास जता रहे हैं। यह महिला जहां भी जाती है, लोगों का हुजूम उसके पीछे पीछे चलता है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!