भोपाल। चुनाव से पहले की आखिरी प्रशासनिक सर्जरी में राज्य सरकार ने सचिव स्तर के नौ अफसरों को प्रमोट करते हुए इनकी नई पोस्टिंग की हैं। पोस्टिंग कई अफसरों को मलाईदार विभाग देकर उपकृत किया गया है।
किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के कामकाज से खुश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभाग के प्रमुख सचिव आरके स्वाई को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह राज्य सहकारी विपणन संघ के एमडी अशोक बर्णवाल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की एमडी शिखा दुबे को इसी विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया। सचिव से प्रमुख सचिव प्रमोट किए गए राजेश राजौरा को भी ग्रामीण विकास विभाग से हटाकर कृषि विभाग का मुखिया बनाया है। अजीत केसरी को भी सहकारिता जैसे बड़े विभाग का प्रमुख सचिव बनाकर उपकृत किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के तहत सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के. सुरेश से सहकारिता विभाग लेकर उन्हें परिवहन विभाग दिया गया है। वे जीएडी के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव होंगे।
कंचन जैन द्वारा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का कार्यभार लेने पर सलीना सिंह प्रभार से मुक्त होंगी। सीईओ रोजगार गारंटी परिषद रवीन्द्र पस्तोर को पंचायत एवं ग्रामीण विभाग का का पदेन सचिव तथा अपर विकास आयुक्त घोषित किया गया है। इसी आदेश में वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के एमडी शिवशेखर शुक्ला को विपणन संघ के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।