राहुल बाबा ने किया “राइट टू रिजेक्ट” का इस्तेमाल

राकेश दुबे@प्रतिदिन। आज का दिन 27 सितम्बर 2013 हमेशा चर्चा में रहेगा| आज दो महत्वपूर्ण बात हुईं| पहली-भारत के सर्वोच्च न्यायलय ने देश के मतदाताओं को चुनाव में “राइट टू रिजेक्ट” का अधिकार दिया| दूसरी- यूपीए-२ सरकार द्वारा दागी सांसदों के बचाव को लेकर भेजे गये अध्यादेश को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने बकवास करार दिया और माना कि उनकी सरकार ने गलती की है|

चुनाव के लिए मौजूदा प्रत्याशियों में से कोई नहीं, जैसे मत प्रयोग का अधिकार पहले से था | वोटिंग मशीन के चलन के बाद यह  हो गया था कि मतदाता किसी एक को चुने, क्योंकि उसमे उम्मीदवारों को नकारने का कोई प्रावधान नहीं था| चिंतक के एन गोविन्दाचार्य,अन्ना हजारे, अरविन्द केजरिवाल, स्वामी रामदेव आदि खुलकर और कुछ राजनीतिक दल आधे अधूरे मन से इसकी मांग कर रहे थे| आज सर्वोच्च न्यायलय ने इसे मौलिक अधिकार बना दिया| अब मशीन में यह बटन लगाना होगा| चुनाव सुधार की दिशा में यह एक और कदम है|

चुनाव सुधार की दिशा में सर्वोच्च न्यायलय द्वारा दिया गया वह निर्णय भी मील का पत्थर है| जिसे राजनीतिक दल इस सरकार के माध्यम से  अध्यादेश के द्वारा बदलना कहते थे| देश के राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर कुछ सवाल पूछे है| सवाल के  जवाब के पहले ही राहुल बाबा ने अध्यादेश को बकवास करार दे दिया | अब कई लोगों पर तलवार लटक गई है| 

सरकार ने अपनी लाज बचाने के लिए अध्यादेश वापिस लेने की बात कही है |कांग्रेस  इस विषय पर विभाजित है कुछ राहुल बाबा के साथ और कुछ अध्यादेश के साथ| राहुल बाबा की मंशा पर लोकसभा की सिलेक्ट कमेटी पानी फेर सकती है, क्योकि वह मौजूद हर राजनीतिक दल को अपने स्वनाम धन्य सांसदों की लाज रखनी है| अगर राहुल बाबा ने राजनीति से हट कर ‘राइट टू रिजेक्ट” का इस्तेमाल किया है तो उनके नम्बर पास होने लायक हो गये हैं |


  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
  • संपर्क  9425022703
  • rakeshdubeyrsa@gmail.com


  • भोपाल समाचार से जुड़िए
    कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
    टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
    व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
    X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
    जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!