भोपाल। मध्यप्रदेश में दैनिक भास्कर को चुनौती दे रहे हिन्दी अखबार पत्रिका का प्रॉपर्टी एक्सपो गुरुवार शाम से शुरू होने जा रहा है। इसका उद्घाटन जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा करेंगे।
बिट्टन मार्केट में 12 से 15 सितम्बर के बीच आयोजित होने जा रहे इस प्रॉपर्टी एक्सपो के संदर्भ में पत्रिका का दावा है कि यह सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा प्रॉपर्टी एक्सपो है। बताया जा रहा है कि पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो-2013 में राजधानी के ख्यात 50 से अधिक बिल्डर्स और डेवलपर्स के 250 से अधिक प्रोजेक्ट्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इनमें राजधानी और आसपास की बढिया लोकेशंस वाले प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। एक्सपो में ऑनस्पॉट बैंक फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।