सीहोर। सीहोर में शिक्षा विभाग ने जिले में ऐसे 91 स्कूलों की मान्यता निरस्त कर दी है जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम का बार-बार चेतावनी के बाद भी पालन करने में कोताही बरत रहे थे।
सीहोर में शिक्षा का अधिकार नियम लागू हुआ था तो माना जा रहा था कि अब कोई भी छात्र-छात्रा पढ़ाई से वंचित नहीं रह पाएंगे, लेकिन जिले में कुछ प्राइवेट स्कूलों ने इस शिक्षा का अधिकार नियम के लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।