अध्यापक करेंगे 18 से 20 सितम्बर तक स्कूलों की तालाबंदी, धरना 22 को भोपाल में

0
शिवपुरी। पिछले 17 बर्षों से अपने अधिकारों की लडाई लड रहे अध्यापकों को सरकार द्वारा हाल ही मे जारी समान कार्य समान वेतन के विसंगति पूर्ण आदेषों एवं शिक्षा विभाग मे संविलियन, पुरुष स्थानान्तरण नीति जैसे आदेषों के जारी न होने से खिन्न होकर अध्यापकों ने एक वार फिर 18 से 20 सितंबर तक स्कूलों की तालाबंदी करने एवं 22 सितम्बर को राजधानी भोपाल मे एक दिवसीय धरना करने का मन बना लिया है।

शिवपुरी मे अध्यापको के संगठन शासकीय अध्यापक संगठन, अध्यापक कोर कमेटी, राज्य अध्यापक संगठन, अध्यापक संविदा शिक्षक संघ म.प्र., संयुक्त मोर्चे के रूप मे अपने अधिकारों की लडाई लडेंगे ।

अध्यापक संगठनों के धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी, , राजकुमार सडैया, स्नेह  सिंह रघुवंशी, सुनील उपाध्याय, धर्मेन्द्र जैन, गोविन्द अवस्थी एवं अध्यापक कोर कमेटी के राजविहारी शर्मा एवं अरविन्द सरैया ने संयुक्त रूप से वताया कि हमे कई वर्षों से समान कार्य समान वेतन देने का सपना दिखाया जा रहा है जो कि अब 2016 तक भी पूरा नही होने वाला है।

हाल मे समान कार्य समान वेतन के जो आदेष जारी किये गये है व विसंगति पूर्ण हैं । इसमे नियुक्ति दिनांक से गणना नही, 1.86 के फार्मूले का अभाव, अध्यापको के सभी वर्गो को असमान वेतन का लाभ, क्रमोन्नति प्राप्त अध्यापकों के वरिश्ठ पद का लाभ नही, पाॅच किस्तों मे वेतनमान, प्रत्येक वर्श वित्त विभाग की स्वीकृति, एच आर ए का लाभ नही, सी पी एफ कटोती नही, सातवे वेतनमान की सिफारिषो से वंचित रहेंगे। अध्यापकों संगठन  के नारायण कोली, बृजेन्द्र वैष, फतेह सिंह गुर्जर, उमेष करारे, मनीश वैरागी, राजेष चैरसिया, नीरज सडैया, राजीव भार्गव, मनमोहन जाटव अध्यापक कोर कमेटी के संजय भार्गव, राजेन्द्र चाहर, सुनील राठौर, यादवेन्द्र चैधरी, विपिन पचैरी, दिलीप त्रिवेदी, रवीन्द्र द्विवेदी, सुनील वर्मा, दिनकर नीखरा, महेन्द्र वर्मा, महेन्द्र करारे, कमलकिषोर उपाध्याय, नीरज षिवहरे, एम एस यादव, नीरेन्द्र सिंह रघुवंषी, भूपेन्द्र सिंह रघुवंषी आदि ने जारी आदेषों की विसंगति दूर करने एवं उचित मांगों पर अविलंब आदेष जारी करने की मांग के साथ प्रारंभिक वेतनमान क्रमषः 7440, 9300, 10230, 12090 निर्धारित किया जावे तथा स्थानान्तरण नीति व समूह बीमा का लाभ दिया जाये । अन्यथा प्रदेष के लाखों अध्यापक स्कूलों की तालावंदी कर 22 सितबंर 2013 को राजधानी भोपाल के दषहरा मैदान मे एकत्रित होकर धरना प्रदर्षन करेंगे ।

संयुक्त मोर्चा
समस्त अध्यापक संघ


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!