भोपाल। इधर आरकेडीएफ कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अनीता ने कभी कोई शिकायत ही नहीं की और उधर पुलिस को दिए बयान में स्टूडेंट्स ने खुलकर कहा कि अनीता ने रैगिंग के खिलाफ मनीष सर को शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने अनीता का नहीं रैगिंग का सपोर्ट किया।
यह खुलासा अनीता के साथ पढऩे वाले छात्रों से पूछताछ में हुआ है। अनीता ने मंगलवार रात को अपने नेहरू नगर स्थित मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अनीता आरकेडीएफ कालेज में बी-फार्मा की छात्रा थी। अनीता ने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें कालेज के आधा दर्जन छात्रों के नाम लिखे थे। उसका कहना था कि हमें कैसे-कैसे प्रताडि़त किया जाता है, यह दास्तान इन छात्रों को पता है। ये छात्र अनीता के सहपाठी हैं और उनके अनीता से अच्छे रिश्ते थे।
पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। उन्होंने पूछताछ में पुलिस के सामने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। बताते हैं कि जिस रात अनीता ने खुदकुशी की थी, उससे पहले दिन में कालेज गई थी। कालेज में चारों सीनियर छात्राएं अपने दोस्तों के साथ घूम रही थीं। अनीता उनसे पहले से परेशान थी। लिहाजा उन्होंने अनीता को देखकर कमेंट किया था। उनके दोस्तों ने भी अनीता पर कमेंट किए थे। उसके बाद सभी जोर-जोर से हंस रहे थे। कमेंट सुनकर अनीता अपनी कक्षा में चली गई थी। कुछ देर बाद 'मनीष सर' क्लास लेने गए थे। कक्षा में अनीता ने उनसे शिकायत की थी। अनीता ने शिकायत के दौरान उनके सामने खूब रोई थी। अनीता की समस्या को हल करने की बजाय मनीष ने उल्टा उसे फटकार लगा दी थी। उनका कहना था कि तुम सीनियर की इज्जत नहीं करती हो। तुम्हें अपने सीनियर पर भरोसा नहीं है।
उनकी बात भी नहीं सुनती हो। यह गलत तरीका है। उसके बाद अनीता दिन में करीब डेढ़ बजे कालेज से घर के लिए निकल गई थी। वह साढ़े तीन बजे के करीब घर पहुंची थी। जब तक वह परिवार के सदस्यों के साथ थी, तब तक ठीक थी। रात में जब वह सोने के लिए अपने कमरे में गई थी, उसके बाद उसके दिमाग में फिर सीनियर छात्राओं और प्रोफेसर की हरकत गूंजने लगी थी। इसी से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली थी।
सीनियर छात्राओं के साथ घूमने वालों की तलाश
पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सीनियर छात्राओं के साथ कौन-कौन लड़के घूमते थे, जो उनके मित्र थे। पुलिस को उनकी तलाश है। पुलिस को खासतौर उन लड़कों की तलाश है, जिन्होंने अनीता पर कमेंट किया था। पुलिस ने इस बारे में भी छात्रों से पूछताछ की है। पुलिस को इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है। पुलिस पूछताछ के लिए कमेंट करने वाले छात्रों को भी बुलाने की तैयारी में है।
सहेली के बयान से सामने आएगा राज
पुलिस को मामले से पूरी तरह पर्दा उठाने के लिए अनीता की सहेली की तलाश है। बताते हैं कि छात्रा मंडीदीप में रहती है और अनीता की काफी करीबी थी। पुलिस का कहना है कि उसे कालेज से लेकर अनीता के बारे में काफी जानकारी होगी। इसलिए उससे पूछताछ की जाएगी। छात्रा के बयान के बाद वास्तविक राज सामने आएगा। अनीता को किस-किस तरीके से परेशान किया जाता था, यह भी उसकी सहेली को पता है।
पुलिस ने प्रबंधन से मांगा रिकार्ड
पुलिस ने कालेज प्रबंधन को पत्र लिखकर शिकायतों के संबंध में रिकार्ड मांगा है। शिकायत रजिस्टर की सत्यापित प्रति से लेकर तमाम जानकारियां मांगी गई है। इससे पुलिस को यह पता चल जाएगा कि किस-किस तरह की शिकायतें छात्रों द्वारा की जाती थीं। इस बारे में कालेज प्रबंधन से पूछताछ भी होगी।
दशा सुधारने ने पुलिस ने कालेजों को लिखा पत्र
राजधानी पुलिस का मानना है कि कालेजों में रैगिंग रोकने के लिए बनाई गई कमेटियां सुस्त हैं। इसलिए पुलिस ने सभी कालेजों को पत्र लिखकर उन्हें दिशा और दशा सुधारने की नसीहत दी है। अब एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों की नामजद सूची थाने में देना होगी। कमेटी में ऐसे जिम्मेदार लोगों को शामिल किया जाए, जो ज्यादा युवा नहीं हो और छात्रों की भावना को समझ सकें। पत्र में यह भी कहा गया है कि पंपलेट छपवाकर कालेज कैंपस में चस्पा कराए जाएं और रैगिंग रोकने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाए। कालेजों के जो कर्ताधर्ता हैं, उनसे थाना पुलिस भी बात कर रही है।
फेसबुक पर भी बयां किया था रैगिंग का दर्द
भोपाल। रैगिंग से परेशान होकर खुदकुशी करने वाली फार्मेसी की छात्रा अनीता ने फेसबुक पर भी रैगिंग का दर्द बयां किया था। फेसबुक पर उसका अकाउंट अलिना के नाम से था।
इस बीच आरजीपीवी की जांच कमेटी शनिवार को मामले की जांच करने के लिए आरकेडीएफ कॉलेज पहुंची। इधर, मैनिट में एक छात्र ने अपने साथ रैगिंग होने की शिकायत की है।
‘सीनियर्स से फालतू का पंगा लेने का कोई मतलब नहीं है। मैं तो अपने किसी जूनियर को तंग नहीं करूंगी।’ रैगिंग से तंग आकर खुदकुशी करने वाली अनीता ने फेसबुक में अपने दोस्त से चैटिंग करते हुए रैगिंग का अपना दर्द साझा किया था। अनीता का फेसबुक अकाउंट अलिना शर्मा के नाम से बना था। पुलिस ने भी अनीता के दोस्तों से हुई पूछताछ के बाद इसकी पुष्टि की है।
फेसबुक में दोस्त से चैटिंग करते हुए उसने सीनियर्स द्वारा तंग किए जाने की बात भी बताई थी। उसने ये भी लिखा था कि अब तो उसके भी जूनियर आने वाले हैं, लेकिन वो उनके साथ वैसा सलूक नहीं करेगी, जैसा उसके साथ हुआ। कमला नगर थाने के टीआई मनीष राज भदौरिया का कहना है कि शनिवार को अनीता के पांच दोस्तों के बयान लिए गए।