चलती ट्रेन में लूटा और नीचे फैंक दिया

दमोह। सागर से चिरमिरी जा रही पैसेंजर ट्रेन में शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे तीन अज्ञात लुटेरों ने दंपति के साथ मारपीट कर लूट लिया। विरोध करने पर पति को चलती ट्रेन से फेंक दिया। पत्नी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और पति को तलाशकर पूरी रात पटरियों के पास बारिश में भीगते हुए काटी।

ललितपुर जिले के तहसील महरोनी ग्राम नाराठ निवासी महेश शर्मा [32] पत्नी सरोज बाई [30] के साथ गा़़डी संख्या 51603 सागर-कटनी पैसेंजर ट्रेन से इलाज के लिए मुहास जा रहे थे। ट्रेन जब असलाना व दमोह स्टेशन के बीच कोपरा खौजाखे़़डी गांव के समीप पहुंची, तब 25 से 30 वर्ष के तीन अज्ञात लुटेरों ने महेश शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनसे 12 हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर हमलावरों ने सरोज बाई को भी पीटा। लुटेरों महेश को चलती ट्रेन से फेंक दिया। महिला ने तत्काल चेन पुलिंग की। ट्रेन रकते ही महिला अपने पति की तलाश में ट्रैक पर पीछे की ओर भागी। घायल महेश लगभग 2 किमी पीछे पटरियों किनारे प़़डा मिला। भयभीत दंपति ने भारी बारिश के बावजूद पूरी रात वहीं काटी। इस दौरान न तो रेलवे का कोई कर्मचारी पहुंचा न ही रेलवे पुलिस।

ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

शनिवार सुबह खौजाखे़डी गांव के लोगों ने रेल पटरी किनारे प़़डे दंपति को देखा और उनकी आपबीती सुनने के बाद वाहन की व्यवस्था कर उन्हें करीब दस बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जांच जारी
एलपी कश्यप,थाना प्रभारी जीआरपी सागर ने कहा कि पीड़ितों के बयान लेने के लिए मैंने जीआरपी दमोह पुलिस को अस्पताल भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!