विलासपुर निवासियों को नहीं मालूम वो किस प्रदेश में रहते हैं

भोपाल। छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से अलग हुए 13 साल हो गए, लेकिन विलासपुर के लोगों को आज भी यह नहीं मालूम कि वो किस प्रदेश में रहते हैं। इसका जीता जागता प्रमाण इन दिनों डिबाई उत्तरप्रदेश में दिखाई दे रहा है।

दरअसल उत्तरप्रदेश के शहर डिबाई में इन दिनों रेलवे रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के निकट एक सात वर्षीय लड़की मुस्कान रस्सी पर चलकर करतब दिखा रही है। जमा लोग हैरानी भरी नजारों से उसे देखते हैं। वह डंडों पर बंधी करीब सात फुट ऊंची रस्सी पर चलकर दोनों हाथों में डंडा थाम कर कई करतब दिखाती है। दर्शक जमकर ताली बजाते हैं। किसी की तबीयत खुश हुई तो मुस्कान के नाम पर कुछ रुपये दे देते हैं।

मुस्कान के पिता कुरूराम व माँ प्रेमबाई ने बताया कि वह मूलत: से बिलासपुर (मध्य प्रदेश) के निवासी है। करतब दिखा कर अपना व अपने परिवार का पेट पाल रहे है। उन्होंने बताया कि वह जगह जगह घूम कर करतब दिखाते है।

पहली नजर में यह बहुत छोटा सा मामला है, लेकिन ये तीन व्यक्तियों का परिवार तीन सरकारों को सीधे ताने मार रहा है।

1. छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के गठन के 13 साल बाद भी लोगों को यह तक नहीं बता पाई कि उनके राज्य का नाम अब छत्तीसगढ़ हो गया है। यह छग सरकार की सबसे बड़ी बिफलता है।

2. केन्द्र सरकार का शिक्षा का अधिकार कानून यहां सरेबाजार मजाक का पात्र बन गया है। एक मासूम लड़की बीच शहर में करतब दिखाकर रोजीरोटी कमा रही है, जबकि सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना चल रही है।

3. उत्तरप्रदेश शासन ने अभी तक अपने मैदानी अमले को यह नहीं बताया है कि इस तरह के परिवारों को प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी के तहत काम पर लगाओ और बच्चों को स्कूल भेजने का प्रबंध करो।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!