अपनी मांगों को लेकर अंतिहीन आंदोलन पर अड़े अतिथि शिक्षक, कराया मुंडन

भोपाल। प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर धरना आंदोलन कर रहा अतिथि शिक्षक संघ अब अंतहीन संघर्ष के लिए खड़ा हो गया है। उनकी मांग भी बिल्कुल जायज हैं क्योंकि पूर्व में प्रदेश में गुरूजियों के भरोसे चलने वाले शिक्षा व्यवस्था के कर्णधार आज संविदा शिक्षक होकर शासन द्वारा ही नियमित किए जा चुके हैं फिर आज उसी शिक्षा व्यवस्था को चलाने वाले अतिथि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

अतिथि देवो भव: को मानने वाली सरकार अतिथि शिक्षकों के साथ सहानुभूति पूर्वक त्वरित निर्णय न कर उन्हें उपेक्षित रख भारतीय संस्कृति के उक्त वाक्य की धज्जियां उड़ा रही है।

सरकार के उदासीन रवैये के प्रति अपना रोष जताते हुए मध्य प्रदेश  अतिथि शिक्षक संघ विगत दो दिनों से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है। रविवार को रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे एक शिक्षिका के पति ने मप्र सरकार की नीतियों के विरोध में अपना मुंडन कराकर शोक व्यक्त किया। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि मप्र की सरकार ने उनके साथ अन्याय कर शिक्षण कार्य से पृथक कर दिया है जिससे उनका और उनके परिवार का भविष्य अधर में लटक गया है।

क्या है मांग ?
अतिथि शिक्षकों की मांग है कि उन्हें गुरूजियों की भांति पात्रता परिक्षण लेकर शिक्षक बनाया जाए और उनकी नियुक्ति की जाए। ज्ञात हो कि मप्र में लगभग 1.5 लाख अतिथि शिक्षक अपनी सेवाऐं वर्षों से देते चले आ रहे हैं, नरसिंहपुर जिले में ही लगभग 2500 अतिथि शिक्षक विभिन्न शालाओं में मानदेय पर शिक्षण कार्य करते चले आ रहे हैं। अतिथि शिक्षकों के संबंध में कई बार मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें नियमित करने का आश्वासन दिया था लेकिन उन्हें इस कार्य से अलग कर दिया गया है।

शिक्षिका के पति ने कराया मुंडन
अतिथि शिक्षक संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल के दूसरे दिवस पारिवारिक परेशानियों से दो-चार हो रही ग्राम धुबघट में पदस्थ श्रीमति प्रभा जाट के पति भगवत सिंह जाट ने अपनी पत्नि के कंधे से कंधा मिलाकर धरना स्थल पर ही मुंडन कराया। आक्रोशित शिक्षकों ने जमकर प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो वे अंतहीन संघर्ष करेंगे।

इनका कहना है
प्रदेश सरकार हम अतिथि शिक्षकों के साथ निरंतर सौंतेला व्यवहार करती चली आ रही है अब इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी जायज मांगों पर ध्यान न दिया जाना नक्कारखाने में तूती की आवाज जैसी प्रतीत हो रहा है।
मनोज मिश्र
प्रांताध्यक्ष
अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश
9584279203

अतिथि शिक्षक संघ का संभागवार क्रमिक अनशन कार्यक्रम इस प्रकार है-
1.भोपाल, जबलपुर- 10अगस्त
2.नर्मदापुरम्, सागर- 11अगस्त
3.उज्जैन, शहडोल- 12अगस्त
4.रीवा, ग्वालियर- 13अगस्त
5.चम्बल, इन्दौर- 14अगस्त


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!