भोपाल। इंटरनेट से रेल टिकट बुकिंग करने के लिए यात्रियों को अब ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरशन (आईआरसीटीसी) करीब 10 करोड़ रुपए खर्च कर अपने पुराने सॉटवेयर में बदलाव कर रहा है। इस बदलाव के साथ ही टिकट बुकिंग करने में कम समय लगेगा।
संभावना है कि यह काम अगस्त के आखिरी सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी से देशभर में रोज साढ़े तीन लाख टिकट इंटरनेट से बिकते हैं। ऐसे में हर मिनट में दो हजार से ज्यादा टिकट की बुकिंग होती है।
राजधानी में रोजाना होती है 2 हजार टिकट बुक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से भोपाल में रोजाना करीब 2 हजार आनलाइन टिकटों की बुकिंग होती है। नेट की स्पीड धीमी होने और सर्वर डाउन होने के चलते कई बार यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।
नए सॉटवेयर के आने बाद यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पडेगा।यह होगा फायदा आईआरसीटीसी द्वारा तैयार किए जा रहे नए सॉटवेयर से यात्री कन्फर्म टिकट का लाभ ले सकेंगे। इस समस्या से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए नया सॉटेवयर तैयार किया गया है। इससे जहां नेट की स्पीड बढ़ जाएगी, वहीं अब रोजाना साढ़े तीन लाख से बढ़कर साढ़े चार लाख टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी से हो सकेगी।