WhatsApp यूजर्स के लिए दो गुड न्यूज़, सबके काम के दो नए फीचर - NEWS TODAY

instant messaging platform व्हाट्सएप के यूजर्स के लिए 2 गुड न्यूज़ है। व्हाट्सएप के दो नए फीचर सभी यूजर्स के लिए काम के हैं। पहले फीचर में आपके द्वारा किए गए चैट को सामने वाले व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है या नहीं, यह कंट्रोल आपके हाथ में आ जाता है। दूसरे फीचर में व्हाट्सएप चैट, ग्रुप और चैनल में प्राप्त होने वाले मैसेज को summarize कर सकते हैं। 

WhatsApp Advanced Chat Privacy: Protect Your Chats in 2025 

चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का उपयोग सबसे ज्यादा होने लगा है। पिछले कुछ सालों में देखने में आया है कि, लोगों के द्वारा की गई चैटिंग को download अथवा export कर लिया गया और फिर इसका दुरुपयोग किया गया। दो लोगों के बीच में होने वाली चैटिंग को निजता का अधिकार (Right to privacy) प्राप्त है। कोई भी व्यक्ति किसी भी दूसरे व्यक्ति के साथ की गई चैटिंग का उपयोग, इसकी अनुमति के बिना नहीं कर सकता है। यदि वह ऐसा करता है तो विजेता के अधिकार का उल्लंघन है। पर्याप्त कानून होने के बावजूद लोग कानून का उल्लंघन कर रहे थे और पीड़ित पक्ष को कानून के विषय में अधिक जानकारी ही प्राप्त नहीं थी। ऐसी स्थिति में लोगों को कानून की जानकारी देकर विवाद की स्थिति उत्पन्न करने के स्थान पर व्हाट्सएप में इस प्रकार के मामलों को कंट्रोल करने का फैसला किया। एक नया ‘Advanced Chat Privacy’ feature रोल आउट किया गया है। इसके तहत मैसेज भेजने वाला व्यक्ति यह निर्धारित कर सकता है कि उसके द्वारा भेजी गई chats को download और export किया जा सकता है अथवा नहीं। यदि आप अपने मैसेज को डाउनलोड या एक्सपोर्ट के लिए प्रतिबंधित कर देते हैं तो फिर कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए मैसेज अथवा चैटिंग को download और export नहीं कर पाएगा। 

WhatsApp Message Summarization Feature 

व्हाट्सएप का दूसरा फीचर अभी रोल आउट नहीं हुआ है परंतु फाइनल टेस्टिंग शुरू हो गई है। कई बार ऐसा होता है कि आपके पास समय नहीं होता और आपके व्हाट्सएप में बहुत सारे मैसेज होते हैं। कभी-कभी आपका कोई मित्र बड़ा लंबा मैसेज भेज देता है। अक्सर ऐसा होता है कि किसी ग्रुप में किसी सब्जेक्ट पर डिस्कशन शुरू होता है लेकिन आप उस समय व्हाट्सएप पर लाइव नहीं होते और वह डिस्कशन आपसे छूट जाता है। समय की कमी के कारण आपको इस प्रकार के सभी मैसेज SKIP करने पड़ते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। WhatsApp Message Summarization Feature की मदद से आप प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के मैसेज, व्हाट्सएप चैनल के अपडेट और व्हाट्सएप ग्रुप के डिस्कशन का सारांश कर सकते हैं। इसके बाद आप निश्चित कर सकते हैं कि, जो आपके लिए उपयोगी है केवल उसी को विस्तार पूर्वक पढ़ें। 

विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!