भोपाल। भोपाल मूल की टेलीविजन अभिनेत्री सारा खान की कार मुम्बई में सड़क के एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओशीवाड़ा में यह दुर्घटना तब हुई, जब सारा शनिवार तड़के तीन बजे के आस-पास अपने चार दोस्तों के साथ जन्मदिन की एक दावत से लौट रहीं थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सारा के चार दोस्तों में से एक कार चला रहा था। कथित तौर पर जब वे ओशिवाड़ा के मेगा-मॉल के पास पहुंचे, तो कार नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार सारा और अन्य लोगों को मामूली खरोंचें आईं।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कार चालक और कार में सवार अन्य लोग नशे में थे या नहीं। 24-वर्षीय सारा खान 'बिदाई', 'राम मिलाई जोड़ी' और 'जुनून' जैसे धारावाहिकों में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। सारा 2010 में रिएलिटी कार्यक्रम 'बिगबॉस' के सीजन चार में भी नजर आईं थीं।
पार्टी में फुल टल्ली हो गई थी सारा
सारा खान के इस एक्सीडेंट की खबर सुनकर लोग काफी सकते में हैं। सभी का कहना है कि सारा खान के आजकल बुरे दिन चल रहे हैं। हो सकता है कि उनपर शनि की साढ़ेसाती चल रही हो। क्योंकि एक के बाद एक सारा खान पर मुसीबतें आ रही हैं। कभी उनपर किडनैपिंग का केस लगता है तो कभी सारा खान की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है। खैर अब देखना ये है कि इस केस के दौरान सारा खान पर क्या चार्ज लगाए जाते हैं। वैसे कहा तो जा रहा है कि सारा खान इस पार्टी में अपने ब्वॉय फ्रैंड के साथ थीं और पार्टी के दौरान उन्होंने काफी पी ली थी। उसके बाद वो अपने ब्वॉय फ्रैंड के साथ निकल गयीं।इस दुर्घटना के बाद एक्ट्रेस प्रत्यूषा सहित पार्टी में मौजूद कई सितारे मौकाए वारदात पर पहुंचे और सभी ने पुलिस से भी बात की। कार के पलटने के बाद ही वहां पर पुलिस ने चारों लोगों को बाहर निकाला और उन सभी को पुलिस स्टेशन में तलब किया। करीब दो घंटों तक कार उसी डिवाइडर पर पलटी रही फिर क्रेन की मदद से कार को किनारे किया गया। कार बुरी तरह से टूट चुकी थी। सारा खान के फैन्स का तो ये कहना है कि सारा को अब काफी सोच समझकर कुछ भी करना चाहिए उनके ग्रहों की दशा इस वक्त काफी खराब चल रही है।
