भोपाल। नईदिल्ली में आज बीजेपी की उपाध्यक्ष उमा भारती ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना की है। ईद के मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक कार्यक्रम में शिरकत की और उस दौरान वे टोपी पहने रहे। उमा भारती ने इसी वजह से चौहान को निशाने पर लिया है। उमा भारती ने इसे 'घटिया' करार दिया है।
उमा भारती ने इस बारे में कहा, 'ईद के मौके पर हिंदुओं को टोपी पहनने या दिवाली के मौके पर मुस्लिमों को टीका लगाने की जरुरत नहीं है क्योंकि तिरंगे के तीन रंग ही इस देश को एक रखने के लिए काफी हैं।' भोपाल में चौहान के साथ रजा मुराद भी ईद मिलान समारोह में मौजूद थे।
मुराद ने अप्रत्यक्ष रूप से मोदी को निशाना बनाते हुए कहा था कि जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को टोपी पहनने से इनकार नहीं करना चाहिए। टोपी पहनने से धर्म भ्रष्ट नहीं होता। धर्म पर आंच नहीं आती। कुछ मुख्यमंत्रियों को शिवराज से सीखना चाहिए।