मंदसौर(उमेश नेक्स)। कभी कभी ऐसा भी होता है जब मामूली बात जानलेवा बन जाती है और ऐसा ही कुछ हुआ नारायणगढ थाना क्षेत्र के बुढा गाँव के नई आबादी निवासी समरथ पिता रामप्रसाद रैगर उम्र 30 वर्ष के साथ जब उसके घर उसकी साली लीलाबाई आई हुई थी।
उसे ससुराल में किसी से बात करनी थी इसके लिए उसने अपने जीजा समरथ से मोबाईल माँगा पर समर्थ ने मोबाईल देने से इंकार कर दिया इतनी सी छोटी बात पर पत्नी मुन्नीबाई नाराज हो गई और झगड़ा करने लगी और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की पत्नी मुन्नीबाई ने अपनी बहन लीलाबाई और भांजे राजू के साथ मिल कर पीटा और बाद में अपने ही पति समरथ पर घासलेट छिड़क कर आग लगा दी समरथ आग में झुलसता हुआ घर के बाहर भागा और चिल्लाया तब पड़ोसियों ने आग बुझाकर उसे जिला चिकित्सालय पहुँचाया आग से समरथ 55 प्रतिशत से अधिक झुलस गया और जिसका ईलाज अभी जिला चिकित्सालय मंदसौर में चल रहा है जहाँ वो जिन्दगी और मोत के बीच में संघर्ष कर रहा है।