शिवपुरी। रन्नौद के नाले में अचानक आई बाढ़ में गांव के एक विकलांग का पूरा परिवार चपेट में आ गया। इस दौरान विकलांग तो पेड़ पर चढ़ गया परंतु पत्नि और बच्चे उसे बचाते बचाते खुद बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए।
जिले के रन्नौद गांव में गत सोमवार रात तेज बारिश की वजह से एक स्थानीय नाले के जरिए अचानक आई बाढ़ से बचने के लिए एक विकलांग व्यक्ति किसी तरह पेड़ पर चढ़ गया। लेकिन उसकी आंखों के सामने उसकी पत्नी एवं तीन बच्चे तेज बहाव में बह गए।