भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आज प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय कार्यालय से मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, मोर्चा पदाधिकारियों से बातचीत की। राष्ट्रीय कार्यालय से वीड़ियों कांफ्रेसिंग के जरिए देश के अन्य राज्यों से जुड़कर बेहतर तालमेल से पार्टी के कार्य को गति मिलेगी।
इस अवसर पर प्रदेष प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया, विष्वास सारंग, प्रदेष संवाद प्रमुख डा हितेष वाजपेयी, प्रदेष सह संवाद प्रमुख संजय कुमार खोचे, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक विकास बोन्द्रिया सहित वीडियों कांफ्रेसिंग के सहयोगी तेजेन्दर सिंह एवं विपिन वाष्णेय सहित मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।