मेरे मंत्रियों पर झूठे आरोप लगाना बंद करो: शिवराज सिंह चौहान

0
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का आज विध्ंयाचल के चितरंगी, सीधी, सिहावल, चुरहट विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जनता के बीच पहुंचे।

उन्होने जनआशीर्वाद यात्रा में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित रथ सभा एवं विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि केन्द्र की यूपीए सरकार अपनी असफलताओं और अक्षमताओं को छिपाने के लिये केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर विपक्षी पार्टियों की राज्य सरकारों के मंत्रियों पर झूठे और मनगंढत आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश कर रही है।

चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में राजा-महाराजाओं की कांग्रेसी सरकारों ने पिछले 60 वर्ष के दौरान जो विकास कार्य नहीं किये, वो पिछले 9 वर्षों के दौरान भाजपा की सरकार ने कर दिखाये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा सहयात्री के रूप में चल रहे है।

मानसून की भारी वर्षा के बावजूद जनआशीर्वाद यात्रा में मुख्यंमत्री की सभाओं को सुनने विशाल संख्या में लोग उत्साह के साथ उपस्थित थे। मुख्यमंत्री का इस यात्रा के दौरान रेवांचल में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। चैहान ने अपनी यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में किसानों सहित विभिन्न वर्गों के हित में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुये भारतीय जनता पार्टी की अगली सरकार बनाने के लिये जनआर्शीवाद मांगा।

उन्होंने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने का संकल्प लिया था। आज मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन में देश का नंबर एक राज्य है। प्रदेश में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने वाला भी देश का एकमात्र राज्य है। प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास किये गये। इसका परिणाम पूरा प्रदेश देख रहा है। उन्होंने कहा राज्य को सम्पन्न बनाने का सपना देखता हूं और उसे साकार करने के हरसंभव प्रयास करता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रदेश में किये गये विकास कार्यों के बलबूते पर ही जनआर्शीवाद लेने आया हूं।

चौहान ने कहा कि ग्रामीणों और युवाओं को रोजगार धंधे पर लगाने के लिये गांव-गांव पर लघु एवं कुटीर उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने लगभग एक दर्जन से अधिक जनसभाओं को जनआर्शीवाद यात्रा के लिये बनाये गये विशेष रथ से संबोधित किया। उन्होंने गौरवी तथा चितरंगी सहित अनेक बड़े कसबों और ग्रामों में मंच से भी विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री आज दोपहर हेलीकाप्टर से गौरवी पहुंचे थे। यहां से उन्होंने ग्राम कसर, खरकटा, परसौहर, गौरना, पौड़ीदो, पवैया, सुरमन्या, बसानिया, चितरंगी आदि अनेक स्थानों पर रूक-रूककर जनआर्शीवाद लिया। आज रात सीधी में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री एवं सीधी से सांसद गोविंद मिश्रा, सतना सांसद गणेष सिंह, सिंगरौली विधायक रामलल्लू जी और देवसर विधायक रामचरित्र ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह का स्वागत कर सफलता की कामना करते हुए प्रदेष में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के गठन की शुभकामनाएं दी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!