भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास में एक शख्स पर एसिड डालने का मामला सामने आया है। दरअसल एक दलित महिला ने देह व्यापार करने से मना किया तो बदमाशों ने महिला के पति के मुंह पर एसिड फेंक दिया।
महिला का आरोप है कि उसकी मकान मालकिन उस पर देह व्यापार का दबाव बना रही थी। महिला के पति ने जब इसका विरोध किया तो मकान मालकिन ने अपने चार लोगों के साथ मिलकर पहले तो उसके पति के साथ मारपीट की और फिर उस पर एसिड डालकर कमरे में बंद कर दिया।
किसी तरह पीड़ित महिला ने अपने पति को वहां से बाहर निकाला और थाने पहुंची। महिला के मुताबिक पुलिस ने महज सामान्य मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में जब पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो पुलिस अधिकारी ने बात करने से इंकार कर दिया. पीड़ित महिला अब सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है।