87% की मार्कशीट लेकर जनता बीच आ रहे हैं शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कार्यकाल में की गई घोषणाओं को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर हैं लेकिन संसदीय कार्य मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि मुख्यमंत्री की 87 प्रतिशत घोषणाओं पर अमल हो चुका है जबकि शेष घोषणाओं पर काम जारी है।

कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री को ‘घोषणावीर’ मुख्यमंत्री की संज्ञा दी गई है और आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री घोषणायें तो कर देते हैं लेकिन उन पर अमल नहीं होता. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी मोहन प्रकाश ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री की हर घोषणा एक नये घोटाले को जन्म देती है. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणायें तो कर देते हैं लेकिन उन पर अमल इसलिए नहीं होता है कि सरकार के पास घोषणाओं को अमल में लाने के लिये कोई पण्राली ही नहीं है

दूसरी तरफ नरोत्तम मिश्रा के अनुसार 29 नवंबर 2005 से आठ जुलाई 2013 की स्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा कुल 8277 घोषणायें की गई. ये सभी घोषणायें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण तथा समाज के विभिन्न वर्ग के साथ आयोजित की गई पंचायतों में आम जनप्रतिनिधियों की मांग के आधार पर की गई हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में से 7160 घोषणाओं के कार्यान्वयन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, जो 87 प्रतिशत है जबकि 1117 घोषणाओं पर अमल की कार्यवाही जारी है. इन शेष घोषणाओं में से 325 घोषणायें पिछले तीन माह से कम अवधि की हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा किया जायेगा.

मिश्रा ने बताया कि घोषणाओं की मानिटरिंग के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय में एक साफ्टवेयर विकसित किया गया है जिसके माध्यम से समय समय पर घोषणाओं पर अमल की स्थिति की समीक्षा की जाती है. उन्होने कहा कि जिन घोषणाओं में अमल की प्रक्रि या जारी है उनमें उनके अमल के लिये प्रक्रि या तथा वित्तीय प्रावधान का पूर्णतया आकलन किया गया है.

घोषणाओं के लिये वित्तीय व्यवस्था के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि हमें मालूम है कि वित्तीय संसाधन कैसे जुटाये जाते हैं. उन्होने कहा कि पिछले दस साल में राज्य के स्वंय के करों के राजस्व में हमने पांच गुना वृद्धि की है. 2003 में स्वंय के करों से प्रदेश की आय 6805 करोड रुपये थी जो आज 33,381 करोड अनुमानित है.  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वर्ष 2003.04 में राज्य का बजट आकार 21647 करोड रू था जो अब बढकर 91,946 करोड रू तक पहुंच गया है.

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!