भोपाल। अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर जम्मू के भगवती नगर में पहुंचे मध्य प्रदेश के खंडवा से आए 10 सदस्यीय बैंड का उत्साह देखते ही बन रहा था। सदस्यों का कहना था कि यह बाबा भोलेनाथ की ही शक्ति का ही असर है कि वह अमरनाथ यात्रा पर आए हैं।
जवाहर बैंड खंडवा का नेतृत्व कर रहे राज कुमार हरबंस ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ पहली मर्तबा बाबा अमरनाथ की यात्रा पर आए हैं। दो-तीन वर्ष पूर्व भी उन्होंने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया था, लेकिन यात्रा में शामिल नहीं हो सके थे।
राज कुमार ने बताया कि इससे पहले वे मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अमरनाथ यात्रा को लेकर मन में जैसी अनुभूति हो रही है वैसी पहले कभी नहीं हुई। दल ने आधार शिविर में हिंदू शिवसेना द्वारा लगाए गए लंगर स्थल के बाहर भोले नाथ की धुनें बजाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
बैंड में शामिल नाना तोमर, जगन, हुकुम, गणेश, मुकेश, भीरण और शिव प्रसाद भी अमरनाथ यात्रा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष उत्तराखंड में हुई प्राकृतिक आपदा से बेशक जारी अमरनाथ यात्रा पर फर्क पड़ा हो, लेकिन वे देशभर के श्रद्धालुओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि बिना किसी डर के सभी यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें।