दिग्विजय सिंह तो “बेचारे हिन्दू” हैं

राकेश दुबे@प्रतिदिन। बीमार होकर बिस्तर पर रहना किसी सज़ा से कम नहीं है | कम से कम प्रतिदिन लिखने वालों के लिए, और मोबाईल फोन उससे बड़ी सज़ा है | अनेक सवालों के जवाब लोग आपकी खैरियत के बहाने पूछ ही लेते हैं |

पिछले सप्ताह पूछे गये सवाल आपकी नजर है , और यह तय कर लिया है की बिलानागा लिखूंगा | ७५ प्रतिशत भगवान की मर्जी २५ प्रतिशत डाक्टरों की | सवालों में था नरेंद्र मोदी ने कुत्ते का पल्ला किसे कहा? बुर्के के बंकर से क्या मतलब है ? दिग्विजय सिंह किस राघव जी की बात कर रहे हैं और क्यों ?

इन सवालों के उत्तर और प्रति उत्तर आ चुके हैं, फिर भी अपनी छोटी बुद्धि और अपने पाठकों के प्रति अपने दायित्वनिर्वहन  हेतु जो समझा उसे सार्वजनिक करना अपना धर्म समझता हूँ | सबसे पहले ये तीनों प्रसंग भारतीय समाज के लिए हितकर नहीं है | इनके कहने और बाद में चतुराई भरी सफाई देने से आपके दोहरे अर्थो वाले संवाद  का छिछोरापन समाप्त नहीं हो जाता |

अब दूसरी बात दिग्विजय सिंह के खिलाफ जिस नारे की अद्धी पर मुकदमा दर्ज़ हुआ है, वैसी ही एक अद्धी उछालकर इंदौर में अशांति और कर्फ्यू लगवाने वाले आज कहाँ है ? किसी से नहीं छिपा है | भारतीय धर्म सबसे पहले संयम की शिक्षा देते हैं | वाणी पर संयम ज्यादा जरूरी है | यह दोनों इतने बेचारे नहीं है कि जो कह रहे हैं उसका अर्थ और प्रभाव नहीं जानते | अंतर इतना है एक  हिन्दू कहने पर गर्व कर रहा है, दूसरा निकलने के लिए अपने आराध्य का सहारा बेचारगी में ले रहा है | 

  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात स्तंभकार हैं।
  • संपर्क  9425022703

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!