भोपाल। उपरोक्त शब्द भाजपा के नहीं है, लेकिन भाजपा की ओर से जारी एक बयान का लव्वोलुआब यही है। बीजेपी ने लक्ष्मण सिंह को किसी बयान की सीडी के नाम पर खुले तौर पर धमकाया है कि या तो वो भाजपा के खिलाफ चुप रहें नहीं तो सीडी बम पटक दिया जाएगा।
रविवार को बीजेपी मीडिया सेंटर से जारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस के नव मनोनीत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने टिप्पणी करके अवसरवादिता का सबूत दिया है। लक्ष्मण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लेते समय जो टिप्पणियां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल बाबा के सम्मान के विपरीत की थी उनका भारतीय जनता पार्टी के अभिलेख में रिकार्ड और टेप भी मौजूद है। यदि वहीं टिप्पणियां लक्ष्मण जी भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं है।
विजेन्द्रसिंह सिसौदिया ने कहा कि लक्ष्मण सिंह जी से आग्रह है कि वे राजनैतिक सौजन्यता की लक्ष्मण रेखा को पार न करें। वे क्या कहते हुए भारतीय जनता पार्टी में आये थे और उन्हें सम्मान देकर राजगढ़ से सांसद निर्वाचित होने का अवसर दिया गया है, सब जानते है। यदि वे इसी तरह बड़बोलापन बताकर जनता को गुमराह करेंगे तो उनके जो टेप पार्टी के पास उपलब्ध है उन्हें चैनल पर चलाकर असलियत जनता के सामने पेश कर दी जायेगी। अपनी असलियत और मर्यादा को बरकरार रखना लक्ष्मण सिंह के ही ऊपर है।