सीहोर। सोमवार को जिले भर में गुरु पूर्णिमा पर्व परम्परागत उत्साह और उमंग भरे वातावरण में मनाया जाएगा। गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुलाब के फूलों की मांग बढ़ जाने के कारण भाव में भी भारी इजाफा हो गया गुलाब के फूल के भाव सोमवार को और अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
सोमवार को पूरे जिले में गुरु पूर्णिमा पर्व परम्परागत उत्साह और उमंग के साथ श्रद्धा और भक्ति भरे माहौल में मनाया जाएगा। यहां पर त्यागी बाबा आश्रम में उनके देश विदेश से शिष्य आएंगे। इसके अलावा गंज स्थित श्री सांईबाबा मंदिर से श्री सांई पालकी यात्रा निकलेगी। महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित के शिष्य मंडल द्वारा कार्यक्रम स्थानीय गीता मानस भवन में आयोजित किया जाएगा।
संत सतराम दास मिशन, एसएसडीमंडल, अमरशहीद संत कंवरराम मिशन, सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति, सिंधी समाज द्वारा श्री झूलेलाल मंदिर में गुरुपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। स्थानीय चाणक्यपुरी स्थित सांई बाबा मंदिर में भी प्रात: अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को दिन भर सभी जगह कार्यक्रम चलते रहे।
गुरुपूर्णिमा पर्व को देखते हुए बाजार में गुलाब के फूलों की मांग में वृद्धि हो गई शनिवार को गुलाब के फूल तीस रुपए प्रति किलो बिक रहे थे वो रविवार को सौ रुपए प्रति किलो बिका, माना जा रहा है कि सोमवार को इसका भाव डेढ़ सौ से दो सौ रुपए किलो तक होने की संभावना है।