नितिन ठाकुर/इछावर। नियम और तमाम कानूनों को बलाए ताख रखते हुए ग्राम पंचायत बरखेडाकुर्मी ने एक शासकीय स्कूल भवन को मात्र 20 हजार रूपए में नीलाम कर डाला। अब शासन का यह भवन गांव पटेल के आधिपत्य में है जहां वर्तमान में प्याज भरे हुए है और भवन के पिछले हिस्से में तीन मवेशियां बंधी है।
कुछ साल पहले ग्राम बरखेड़ाकुर्मी में नए शाला भवन का निर्माण किया गया था तभी से पुराना शासकीय प्राथमिक शाला भवन उपयोगहीन हो गया था। इस लावारिस भवन को लेकर पंचायत एंव गावं पटेल ने जो खेल खेला वो आंखे खोल देने वाला है भवन के नजदीक ही रहने वाले राधेश्याम ने पंचायतकर्मियों के साथ बंद कमरे भवन का सौदा कर डाला।
गांव पटेल राधेश्याम का कहना है कि हमने इस शासकीय भवन को पंचायत की नीलामी में बोली लगाकर 20 हजार रूपए में लिया है यह भवन हमारे पट्टे की जमीन में है इसलिए यह हमारे ही कब्जे में रहेगा।
दूसरी तरफ पंचायत सचिव सांवतसिह कहते है कि इस शासकीय भवन की कोई नीलामी पंचायत द्वारा नही की गई। कब्जा अवैध है इसे हटाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी पर्दे के पीछे की कहानी जो भी हो लेकिन सच और हकीकत जनता के सामने है आज इस शासकीय भवन पर बाहुबली एंव रसूकदार का डंके की चोट पर कब्जा है एक तरफ प्याज भरे है तो दूसरी तरफ इसी भवन के हिस्से में मावेशियां बंधी हुई है ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी सम्पत्ति का दुरूपयोग करने और कराने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
मामला मेंरी जानकारी में नही है
ग्राम पंचायत बरखेडाकुर्मी पंचायत द्वारा किसी शासकीय स्कूल भवन को नीलाम कर दिये जाने का मामला मेरी जानकारी में नही है और यदि ऐसा कुछ हुआ है तो जांच उपरान्त उचित कार्रवाई की जायेगी।
भूपेश गुप्ता सीईओ
जनपद पंचायत इछावर