भोपाल। गूगल इंडिया ने मंगलवार से राजधानी भोपाल में अपना सर्च इंडिया कंपेन शुरू किया। इसके जरिए इंटरनेट यूजर्स को बताया जा रहा है कि वे कैसे इंटरनेट का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपेन में उन्हें इसकी ट्रिक्स और टिप्स भी दी जा रही है। ये टिप्स कंपनी के कुछ यूआरएल पर भी मिल रहीं हैं।
कंपनी के डॉयरेक्टर (मार्केटिंग) संदीप मेनन ने बताया कि इंटरनेट कार्यालय में काम कर रहे प्रोफेशनल्स तक ही सीमित नहीं रहा। यह विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों की अलग-अलग जरूरतें पूरी करने का एक जरिया बनकर उभर रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में ई-गवर्नेंस पर काफी काम हुआ है।
इसके चलते राजधानी में नेट यूजर्स द्वारा सर्च की जाने वाली सबसे पसंदीदा वेबसाइट में एमपी ऑनलाइन डॉट कॉम और व्यापम डॉट कॉम शामिल हैं। इसी तरह गूगल पर कैटरीना कैफ और आशिकी-2 की सफलता के बाद अभिनेत्री श्रृद्धा कपूर की तस्वीरें सबसे अधिक सर्च की जा रही है।